भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के बागेश्वर से बच्चों के नहाने के दौरान डूबने की खबर सामने आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार बागेश्वर- कपकोट के दुरस्त क्षेत्र गोगीना कीमू के बीच बर्थी नदी में नहाने गए चार बच्चों के डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बच्चों के शव नदी से निकल लिए गए है। जबकि ग्रामीणों द्वारा चौथे बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कपकोट पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। जो देर रात तक मौके पर पहुंचे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार सोमाबर को क्षेत्र के चार बच्चे गांव के बर्थी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। जहां चारों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों की तलास शुरू की गई। लेकिन जब तक बच्चों की तलास की जाती तब तक कापफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा नदी से तीन बच्चों के शव निकाले गए है। वही चौथे बच्चे की तलास जारी है। दूरसंचार के बाधित क्षेत्र गोगिना से आए ग्रामीणों ने पुलिस थाना कपकोट में घटना की सूचना दी है।