भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के वार्ड 36 में उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मार ली है। वहीं, वार्ड 13 में दो बार की काउंटिंग के बाद भी रिकाउंटिंग जारी है। रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 13 और 36 में पार्षदों के निधन के बाद यहां उपचुनाव 12 जून को संपन्न हुआ। आज परिणाम मतगणना में वार्ड 36 से कांग्रेस प्रत्याशी को 400 तो भाजपा को केवल 193 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सागर ने 36 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है। रंजीत को 436 वोट पड़े। रंजीत ने अपनी जीत के सभी वार्डवासियों व शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया है।