विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

भोंपूराम खबरी। नैनीताल15 जून को नैनीताल जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में 2 वर्ष बाद हो रहे मेले-वार्षिक समारोह में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। और दोपहर बाद तक यह संख्या लाखों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस संभावना के दृष्टिगत प्रशासन ने अलग यातायात योजना तैयार की है। जो कि बीती शाम से ही लागू हो गई हैं इस योजना के तहत कैंची धाम को ‘नो वैकिल जोन’ बनाया गया है। यानी मंदिर तक कोई भी वाहन नहीं पहुंचेगा। नई व्यवस्था के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन व निजी वाहन 14 जून की शाम 5 बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी, पोखराड़- कसियालेख-शीतला- मौना-ल्वेशाल होते हुए क्वाटब को डायवर्ट किये जा रहे हैं। जबकि नैनीताल से अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ को जाने वाले ऐसे ही वाहन भवाली के रामगढ़ तिराहे से मल्ला- तल्ला रामगढ़, नथुवाखान होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जा रहे हैं। इसी प्रकार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से लौट रहे हैं। दूसरी ओर रानीखेत से आने वाले ऐसे ही वाहनों को खैरना पुल से क्वाटब होते हुए मौना-ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैंड के रास्ते भीमताल को डायवर्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *