भोंपूराम खबरी। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जोरों पर हो रहा है। यहां हल्द्वानी शहर के तिकोनिया चौराहे से ठंडी सड़क पर हजारों की संख्या में युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान युवाओं का जुलूस जैसे ही तिकोनिया चौराहे पर पहुंचा पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जहां कई प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। आपको बता दें कि, उत्तराखंड एक सैन्य बाहुल्य राज्य है और यहां के हजारों युवा हर साल सेना में भर्ती होने के लिए देश के कोने-कोने में जाते हैं। वर्तमान समय में देश की थल सेना, जल सेना और वायु सेना में उत्तराखंड के लोगों की बड़ी भूमिका है। लेकिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ने सेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना देख रहे युवाओं के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जिससे की अब देशभर में इस योजना का विरोध शुरू हो गया है, वहीं आज शुक्रवार को हल्द्वानी शहर में भी इसका विरोध देखने को मिला। आज सुबह से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी के रामलीला मैदान इकट्ठा होकर सड़कों पर जैसे ही अपने जुलूस को लेकर तिकोनिया चौराहे पर पहुंचे। तो इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जहां कई प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।