भोंपूराम खबरी। अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में उत्तराखण्ड के युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। खटीमा, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं यूपी से सटे खटीमा में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही खटीमा रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। वहीं हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे युवाओं पर पुलिस ने लाठियां फटकारी हैं। बता दें युवाओं ने रोडवेज स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी। बताया जा रहा है प्रदर्शनकारियों में हल्द्वानी की सैन्य अकादमियों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बड़ी संख्या में शामिल है। जहां हल्द्वानी में प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनको भगाया गया। इसके अलावा नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों से भी युवा पहुंचे। एलआईयू रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी में प्रदर्शन की तैयारी गुरुवार सुबह से ही चल रही थी। एकाएक सड़क पर उतरे युवाओं को समझाने में पुलिस जुटी है।
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हल्द्वानी में नैनीताल हाईवे पर धरना दे रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज करते ही प्रदर्शनकारी तीतर-बीतर हो गए। पुलिस अब भी हाईवे में जमी है। आज सुबह करीब आठ बजे युवा धीरे-धीरे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर एकत्र होने लगे। इसके बाद जुलूस की शक्ल में तिकोनिया चौराहे पहुंचे।
बड़ी संख्या में भीड़ जुटती देख पुलिस बल भी चौराहे पर पहुंच गया। पुलिस को देख युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे युवाओं को एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट समझाते रहे लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ दिया। दोपहर में अग्निपथ के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन और जाम के बाद रात के समय तहसील गेट पर लगाया गया टेंट प्रशासन ने हटवा दिया। प्रदर्शनकारी शुक्रवार की सुबह यहां धरने पर बैठने वाले थे। जिसे एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने विफल कर दिया है। वहीं नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित सैनिक एवं पूर्व सैनिक बाहुल्य खटीमा में शनिवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि युवाओं की आड़ में किसी भी प्रकार से आसामाजिक तत्वों की घुसपैठ ना हो इसके लिए शनिवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। प्रशासन किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है। खटीमा में शनिवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
दो वर्ष पूर्व सेना में भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट पास कर चुके युवा जो लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में युवक सड़कों पर उतर आए थे। युवाओं की भीड़ देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। युवाओं की भीड़ ने प्रदर्शन के साथ ही सड़क जाम कर दी थी। युवा सेना में भर्ती रद्द करने और अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद युवाओं की तैयारी शुक्रवार को तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन की थी। युवाओं ने शाम के समय तहसील के बाहर वाटरप्रुफ टेंट लगा दिया था, जिसकी भनक जैसे ही एसडीएम बिष्ट को हुई उन्होंने देर शाम ही टेंट हटा दिया। एसडीएम बिष्ट ने कहा कि तहसील का गेट किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी स्थिति में धरना प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को समझाकर वापस भेज दिया और टेंट हटा दिया। पुलिस प्रशासन इस तरह के धरना प्रदर्शन पर लगातार नजरें बनाए हुए है। इधर कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति, प्राइवेट संपत्ति, सड़क जाम की घटनाओं को नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिथौरागढ़। सेना भर्ती में अग्निपथ योजना शुरू करने से नाराज युवाओं ने यहां जोरदार रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने मोदी सरकार युवाओं से मत करो मजाक जैसे नारे लगाए । शुक्रवार को युवा पहले गांधी चौक में एकत्रित हुए इसके बाद उन्होंने अग्निपथ वापस लो जैसी तख्तियां हाथ में लेकर रैली शुरू की। पुरानी बाजार ,सुनार गली, केएमओयू बस स्टेशन के साथ नगर परिक्रमा पर युवा निकले। उन्होंने कहा केंद्र सरकार हमारे भविष्य के साथ मजाक कर रही है। युवाओं ने सेना में पूर्व की तरह भर्ती कराने की मांग की। कहा यदि अग्निपथ को वापस नहीं लिया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। युवाओं के जन आक्रोश व गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के बाद पुलिस खासी सजग नजर आई। सुबह से ही अलर्ट मोड पर तैनात पुलिस ने युवाओं की हर तरफ पहरेदारी की। नगर भर में पुलिस तैनात की गई है। किसी भी अराजकता से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।