भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिले के युवाओं से अपील की है। जारी वीडियो में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा है कि युवा किसी के भड़कावे में आकर हिंसक प्रदर्शन न करें। यदि कोई विरोध या प्रदर्शन करना चाहता है तो वह प्रशासन व पुलिस से पूर्व अनुमति लेकर चिन्हित स्थल पर शांतिपूर्वक व कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संवैधानिक रुप से विरोध प्रदर्शन कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति असंवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।