भोंपूराम खबरी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी स्थित अपने आवास में आम जनता पार्टी कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान फरियादियों की जन समस्याएं भी सुनी और दूरभाष पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के भी निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने मुखानी स्थित अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं आम जनता व विभिन्न विधानसभाओं से आए आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान अजय भट्ट ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। गौरतलब है कि अजय भट्ट 17 जून नैनीताल और 18 जून को उधम सिंह नगर के दौरे पर रहेंगे। 17 जून यानी कल जहां वह नैनीताल में अधिकारियों के संग दिशा की बैठक करेंगे, तो वही 18 जून को उधम सिंह नगर में अधिकारियों की रिव्यू बैठक और शाम को काशीपुर में केंद्र के 8 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे।