भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। आज जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर के पंजीकरण कक्ष पर माननीय क्षेत्रीय विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, नोडल अधिकारी पल्स पोलियो रूद्रपुर डा० आर०डी०भट्ट द्वारा बताया गया कि रूद्रपुर शहरी क्षेत्र में 0-5 वर्ष तक के 41583बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने हेतु 147 बूथ 30 बूथ सुपरवाईजर, 109 घर-घर टीमें, 11 ट्रांजिट टीम एवं 1 मोबाईल टीम बनायी गयी है। इस अवसर डा० डी०एस0 पंचपाल ( प्रमुख अधीक्षक), डा० पी०के० श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० हरेन्द्र मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० तपन शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आर०के० सिन्हां, डा० एल०एम० उप्रेती, डा०मनु खन्ना, डा0 पारस गुप्ता, डा० अजय वीर सिंह, श्रीमती नीलम डोगरा, हेम चन्द्र पन्त, श्रीमती दीपा जोशी, नन्द लाल, भैरव दत्त, सुभाष आदि उपस्थित रहे।