भोंपूराम खबरी। चम्पावत पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी सफलता, एसओजी टीम द्वारा टनकपुर में 04 किलोग्राम चरस, 02 पेटी अवैध शराब के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार *
देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय *चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में *मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम* हेतु चलाये जा रहे *ऑपरेशन क्रैक डाउन* के तहत दिनांक 21/06/2022 को जनपद चम्पावत के *कोतवाली टनकपुर* क्षेत्रान्तर्गत* पुलिस टीम* द्वारा * शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, चैकिंग, रोकथाम जुर्मजारायम के तहत सायःकालीन गस्त के दौरान अभियुक्त नुक्ता प्रसाद पुत्र स्व0 पूरन लाल उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर -05 नई बस्ती, अभियुक्त की दुकान से *04 कि0 ग्राम चरस व 02 पेटी अवैध शराब (96 पव्वे) पिकनिक मार्का बरामद किया गया। अभियुक्त मौके से पुलिस को देखकर फरार हो गया । जिसे रात को भैरव मन्दिर पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में *कोतवाली टनकपुर* में *एफआईआर न0-67/22 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम व एफआईआर न0 68/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया। इससे पूर्व में भी उपरोक्त अभियुक्त को वर्ष 2003 में 1किलो ग्राम चरस में गिरफ्तार होकर 10 वर्ष का कारावास काट चुका है।