भोंपूराम खबरी,बागेश्वर। यहां नदी नहाते वक्त एक किशोर के डूबने का समाचार है। जानकारी के मुताबिक ग्वादगांव के 3 बच्चे झटकवाली में नदी में नहा रहे थे। इस बीच 2 बाहर आ गए जबकि एक किशोर का पता नहीं चल पाया है। किशोर की उम्र 15 साल बताई जा रही है। Co अंकित कंडारी, प्रभारी कोतवाल खुशवंत सिंह, फायर brgaid की टीम स्थानीय तैराकों के साथ मौके पर हैं ।