भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अभिभावक को नाबालिग को वाहन सौंपना महंगा पड़ गया। पुलिस ने नाबालिग के अभिभावक पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया है। पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की जा रही है और विरोध में सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जा रही है।