भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर फिर बोला हमला

भोंपूराम खबरी। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार को घेरने में इन दिनों कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कई मौकों पर तो वरुण गांधी के हमलों की वजह से सरकार ही नहीं बल्कि संगठन भी असहज दिखाई दिया है। खासकर बात युवाओं की हो तो वरुण गांधी का हमला इतना तीखा होता है कि भाजपा को इसकी जबरदस्त चुभन महसूस होती है। वरुण गांधी समय-समय पर सरकार की कई योजनाओं की आलोचना कर चुके हैं। किसान आंदोलन से लेकर अग्निपथ तक वरुण गांधी पार्टी लाइन से हटकर चलते दिखे।इसी क्रम में आज शुक्रवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बड़ा एलान कर दिया है। अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं? उन्होंने कहा कि राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। गांधी ने सवाल किया कि क्या हम विधायक व सांसद अपनी पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिलेघ् अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *