भोंपूराम खबरी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल के बेटे के ऊपर प्राणघातक हमला किए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापार मंडल एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल के बेटे दीप हंसपाल के ऊपर गत शाम किच्छा के बीच बाजार में प्राणघातक हमला किया गया है जिसकी व्यापार मंडल कड़ी निंदा करता है,जुनेजा ने यह भी कहा कि जिस तरह से वीडियो फुटेज में देखा गया उससे यह साफ जाहिर होता है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दीप हंसपाल को जान से मारने की नियत से आए थे,अगर उनका बेटा भागकर जान नही बचता तो बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी।
बैठक में व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए और यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही घटना में शामिल गुंडों को गिरफ्तार नहीं किया तो संपूर्ण जिले के व्यापार मंडल पदाधिकारी एसएसपी कार्यालय पर धरना करेंगे।
बैठक में नगर महामंत्री हरीश अरोरा,बलविंदर सिंह विर्क,राजेश बंसल,शिव कुमार बंसल,जिला मंत्री राजकुमार सीकरी,युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा,राकेश दुदेजा,प्राण ठक्कर,इंद्रजीत सिंह,गुलशन कुमार,मनीष अग्रवाल,मनीष गोस्वामी,पारस अरोरा,सागर छाबड़ा आदि व्यापारी उपस्थित थे।