जल्द जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना की स्क्रीनिंग कमेटी की होगी बैठक, भट्ट

भोंपूराम खबरी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना की अंतिम बैठक आयोजित होने वाली है।  भट्ट ने कहा है कि जल्द जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसके बाद उत्तराखंड को ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है।  भट्ट ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दूरभाष पर वार्ता करते हुए जल्द स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित कराए जाने का आग्रह किया है।

केंद्रीय मंत्री  भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की महत्वाकांक्षी वह जनउपयोगी जमरानी बांध परियोजना कि जल्द स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक आयोजित होगी और अंतिम बैठक में जमरानी बांध परियोजना बनाए जाने को लेकर ऐतिहासिक फैसला होगा। भट्ट ने कहा कि वह जल्द ही केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर जमरानी बांध परियोजना के वित्तीय स्वकृति की अंतिम मुहर लगाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक यथाशीघ्र कराने का आग्रह करेंगे।

गौरतलब है कि जमरानी बांध परियोजना न सिर्फ तराई भाबर और उत्तर प्रदेश की जमीनों में पानी और सिंचाई के संकट को दूर करेगी बल्कि 16 मेगावाट बिजली भी उत्पन्न करेगी। नैनीताल उधम सिंह नगर के बतौर सांसद श्री भट्ट ने सांसद बनने के बाद लोकसभा के शून्य काल में जमरानी बांध परियोजना के विषय में सबसे पहले सवाल उठाया था और इसे ड्रीम प्रोजेक्ट मानकर लगातार इस परियोजना की कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग कर उसे अंतिम पड़ाव तक पहुंचाने का काम भी किया। श्री भट्ट ने कहा है कि जल्द स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जमरानी बांध को लेकर अंतिम ऐतिहासिक फैसला सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *