रूद्रपुर। भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 16 जनवरी से 22 जनवरी तक नेशनल गर्ल चाइल्ड वीक का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा भी 17 जनवरी को भारत पैथ लैब पर 12 से 18 वर्ष तक की गरीब बालिकाओं का हीमोग्लोबिन ,टीएलसी, डीएलसी, इएसआर की जांच निशुल्क की जायेगी। शाखा के संजय ठुकराल ने बताया कि इस दौरान बालिकाओं को कुपोषण से बचाने के लिए ,एनीमिया मुक्त भारत के निर्माण के लिए ,बालिकाओं को लोहे की कढ़ाई के इस्तेमाल, खाने में गुड़ व चने का इस्तेमाल करने का प्रोत्साहन देने के लिए, बालिकाओं को गुड़ ,चना व लोहे की कढ़ाई भेंट की जाएंगी। इसके साथ ही बेटियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो सृष्टि है ,इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य नाटिका या भाषण के द्वारा इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस संबंध में 3 मिनट की वीडियो व सर्वश्रेष्ठ भाषण देने वाली विजेता को पुरस्कृत भी किया जाएगा। पूरे सप्ताह होने वाले इन कार्यक्रमों में एक दिन भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा की महिला सदस्याओं द्वारा जगतपुरा छात्रावास की बालिकाओं को कंबल भी भेंट किए जाएंगे। अगले दिन गीत ,संगीत व सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम द्वारा ,बालिकाओं को जलपान ग्रहण करा के समारोह का समापन किया जाएगा ।