अन्नदाता किसान को बर्बाद करने का षड्यंत्र रच रही सरकार , रावत

भौंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज शहर के समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के ग्राम डिबडिबा पहुंचे। रावत दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकाली गयी ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई दुर्घटना में मारे गए किसान नवरीत सिंह के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की। रावत ने कहा कि अपने हक के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे नवरीत की मौत बेहद दुखद है। इस तरह एक नवयुवक का काल-कलवित हो जाना किसी भी परिवार के लिए बहुत बड़ा दुःख है। उन्होंने कहा कि देश का किसान इस समय आंदोलनरत है और यह सरकार कृषि कानून बिल वापस नहीं ले रही है। केंद्र सरकार के हठ के कारण अनेक किसानों को असमय अपनी जान गँवानी पड़ी है। सरकार मात्र पूँजीपतियों को लाभ देने के लिए देश के अन्नदाता किसान को बर्बाद करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है। उन्होंने नवरीत के परिजनों को ढांढस बंधाया और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
डिबडिबा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं बल्कि पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी वह उसे पूर्ण मनोयोग से लड़ाएँगे। रावत ने कहा कि देश भर में भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा आगे कर चुनाव लडती है। साफ़ है कि प्रादेशिक स्तर पर भाजपा के पास सक्षम उम्मीदवार नहीं हैं। रावत ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *