भोंपूराम खबरी,नई दिल्ली। देशभर में बैंक उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है। खबर के अनुसार बताया गया कि अब बैंक खुलने के समय में बदलाव हो गया है। पहले के अनुसार अब फिर से बैंक अपने पुराने समय से खुलेंगे यानी कि बैंक के खुलने का समय आगे 10 नहीं बल्कि 9 बजे से ही होगी। वहीं बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे। इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। बता दे कि यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू होगी।
आरबीआई के अनुसार, कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।