एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

भौंपूराम खबरी, रुद्रपुर।उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात दारोगा विपिन चंद्र जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह व बबलू गोस्वामी को लाइन हाजिर कर दिया। अवैध खनन में एक साथ पांच पुलिस कर्मियों पर गाज गिरने पुलिस महकमे में हड़कंप है।

सूत्रों के अनुसार उक्त सभी पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हुए थे। इसके खिलाफ शिकायतें मिलने पर सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने जांच की थी और आरोप सही पाए थे। इसके बाद एक्शन में आते हुए एसएसपी कुंवर ने इन सभी को रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया। इसके साथ ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी कमाल हसन को बनाया गया है।

पुलिस कप्तान ने इसके अलावा सतीश चंद कापड़ी को एसएसआई काशीपुर से एसएसआई प्रथम रुद्रपुर, देवेंद्र गौरव को एसएसआई बाजपुर से एसएसआई काशीपुर, रमेश चंद्र तिवारी को एसएसआई रुद्रपुर से एसएसआई रुद्रपुर द्वितीय और राजेश पांडे को प्रभारी एडीटीएफ के साथ प्रभारी एसओजी का चार्ज दिया गया। एसएसपी ने कहा कि भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालो के प्रति कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *