संत निरंकारी मिशन तहसील मुख्यालय पर किया पौधारोपण

भोंपूराम खबरी, गदरपुर। संत निरंकारी मिशन के सतगुरु बाबा हरदेव जी की 67 वी जयंती पर मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी के निर्देशानुसार देशभर में चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तहसील परिसर में तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा की मौजूदगी में दर्जनों फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर तारबाड़ करते हुए उनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 नाहल नदी के समीप स्थित संत निरंकारी मिशन के सेवादारों एवं पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा निरंकारी मिशन के प्रमुख सेवादार कृष्ण लाल नारंग के नेतृत्व में तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान श्री नारंग ने बताया कि लगभग तीन दर्जन पेड़ लगाकर उनकी तार बाड़ भी की गई है और पेड़ पौधों की सुरक्षा के मद्देनजर सेवादारों को जिम्मेदारी सौंपी गई। ताकि वह समय-समय पर पौधों का निरीक्षण, सुरक्षा जांच एवं उनकी उचित देखभाल करते रहे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस, रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चौहान, वेदिक सहायक मुनेश कुमार, अशोक कुमार, सोनाराम, कुंदन लाल, विनोद कुमार, कृष्ण सीडाना, शेरचंद, एवं अमन कंबोज आदि सहित बड़ी संख्या में तहसील कर्मी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *