पुलिस ने किया बाइक चोरियों का खुलासा

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पुलिस ने जिले में हो रही बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पांच बाइक भी बरामद की है। पकड़े गये युवक जिले से बाइक चोरी कर समीपवर्ती यूपी क्षेत्र में बेचा करते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रविवार को कोतवाली में बाइक चोरी का खुलास करते हुए एसपी सिटी ममता वोहरा और सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई थी। शनिवार को रूद्रपुर-बिलासपुर मार्ग पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर रम्पुरा निवासी रितिक और अजय दिवाकर एक चोरी की हुई बाइक पर आते हुए दिखाई दिये। पास आने पर वह पुलिस को देखकर घबरा गये और बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होने बाइक चोरियों को घटना को कबूला। उन्होने बताया कि वह बाइक चोरी कर अपने साथी रम्पुरा निवासी पवन और गोविंद की मदद से यूपी के क्षेत्र में बेचा करते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार अन्य बाइक भी बरामद की। एसपी सिटी वोहरा ने बताया कि बरामद बाइक में से दो बाइक चोरी के मामले रूद्रपुर कोतवाली में पंजीकृत है। जबकि अन्य तीन बाइक पकड़े गये युवकों ने काशीपुर व बाजपुर से चुराई थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद बाइक में अधिकतर स्पलेंडर मोटरसाइकिल है। बताया कि पकड़े गये युवकों अजय दिवाकर और रितिक का आपराधिक इतिहास रहा है। युवकों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एनएन पंत, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई अनिल जोशी, एसआई मनोज जोशी, कानि. आसिफ, धर्मेन्द्र, महेन्द्र, कैलाश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *