नजूल पर काबिज लोगों को मालिकाना हक देने की मांग 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में नजूल की भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग के साथ ही गैरसैंण में महिलाओं पर हुए अत्याचार के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच व राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया। गैरसैंण में किये गए इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में आए उपजिलाधिकारी बागेश्वर व क्षेत्राधिकारी को इस शिष्टमंडल ने अपना मांग पत्र सौंपा। मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार व परिषद् अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गैरसैंण गए दल ने कहा कि यदि इस सत्र में उनकी मांग पूरी नहीं की गयी तो वह देहरादून में उग्र प्रदर्शन करने को विवश होंगे। नजूल पर मालिकाना हक को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व तमाम जनप्रतिनिधि लम्बे समय से मात्र आश्वासन दे रहे हैं। वहीं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद की भी कई मांगे हैं जिनको आज तक पूरा नहीं किया गया। ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र बरेठा, मनोज अधिकारी, मोहन चंद तिवारी, विपिन पन्त, तान सिंह राणा, गोपाल राणा, धूमा देवी, परमानंद कांडपाल, महेश आनंद आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *