भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों को चिन्हित कर लिया है। कोविड टीकाकरण के लिए जिले से 24 निजी अस्पतालों की सूची जारी हुई है जिसमे से 10 अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य गुरुवार से जारी हुआ है।
कोरोना वारियर्स के लिए दूसरे चरण टीकाकरण जारी है। इसी बीच केंद्र सरकार के आदेशानुसार निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गयी है। जिले के 24 अस्पतालों में रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा के अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जहाँ कोविशील्ड वैक्सीन लोगो को लगाई जाएंगी। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष आयु से अधिक जो किसी रोग से पीड़ित हो जबकि 60 वर्ष आयु से अधिक सभी लोग भी टीका लगवा सकते है। नए आदेश के तहत जिले में काशीपुर के 4,रुद्रपुर के 3,खटीमा के 2 और सितारगंज के 1 अस्पताल में टीकाकरण का कार्य जारी है। अपर जिला चिकित्सा अधिकारी ने डॉ हरेन्द्र मलिक ने बताया कि बाकी बचे अस्पतालों में कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा जिससे टीकाकरण में तेज़ी आयेगी।