भोंपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। 23 वी राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप अब समापन की ओर है। जिसके साथ देश के राज्यों से आई टीमों के बाहर होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन टीमों में उत्तराखंड की पुरुष और महिला वर्ग की टीमें भी शामिल है। आज हुए मुकाबले में साईं से शिकस्त मिलने के बाद उत्तराखंड की टीम चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी है। महिला वर्ग की टीम इससे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पूल सी में मौजूद उत्तराखंड की टीम अपने चार मुकाबलों में से तीन में हार का सामना कर चुकी है। हालांकि उत्तराखंड को अभी दो और मैच खेलने हैं लेकिन पॉइंट्स टेबल पर इसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिलेगा वहीं उत्तराखंड के पूल में मौजूद कर्नाटक और साईं की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हुई दिख रही है। चैंपियनशिप में पुरुषों की और महिलाओं की कुल 4 पुल बनाए गए थे पुरुषों के 4 पुल में 3 में 7 और 1 में छठी में रखी गई वहीं महिलाओं कि 4 पुल में दो में थे। और दो में पांच पांच टीमें रखी गई। महिला वर्ग के पुल में एमपी और उत्तराखंड बाहर हो चुकी हैं वहीं पूल बी मैं असम राजस्थान बाहर होने की कगार पर है उसी में तेलंगाना आंध्र प्रदेश और झारखंड की टीम बाहर हो चुकी है उल्टी में बिहार और पांडुचेरी की टीम बाहर हो चुकी। पुरुष वर्ग में अब तक खुले में झारखंड हिमाचल प्रदेश बाहर हो चुकी हैं ।वही उत्तर प्रदेश भी चैंपियनशिप से बाहर होने की कगार पर है। लद्दाख आसाम महाराष्ट्र लिस्ट के बाहर हो चुकी है। वही पूल सी में बिहार पांडुचेरी और उत्तराखंड की टीम बाहर हो चुकी है और पूल डी में मणिपुर पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की टीम बाहर हो चुकी है।