भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। 23 वी वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खेल जारी रहा। जिसमें 34 मुकाबले अब तक चले जा चुके हैं अब तक हुए मुकाबलों में पुरुषों की 21 और महिलाओं की 13 टीमों ने भाग लिया है। अब तक हुए मुकाबलों में हरियाणा ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग में जीत दर्ज की है। मंगलवार को दोपहर तक कुल 16 मुकाबले हुए। जिसमें जिसमे पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश में जम्मू और कश्मीर को, राजस्थान ने तेलंगाना को, झारखंड ने पश्चिम बंगाल को, छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को,कर्नाटक नेउत्तराखंड को, चंडीगढ़ में मध्य प्रदेश को, पदुचेरी ने बिहार को हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को, उड़ीसा ने महाराष्ट्र को और असम ने लद्दाख को शिकस्त दी। वही महिला वर्ग में कर्नाटक ने मध्यप्रदेश को, चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को, उड़ीसा ने पंजाब को, पांडुचेरी ने बिहार को, दिल्ली ने तेलंगाना को ,आंध्र प्रदेश से झारखंड को और राजस्थान में उत्तर प्रदेश को धूल चटाई। इन सभी मुकाबलों में दिल्ली और तेलंगाना के बीच हुआ मुकाबला कड़ा रहा अन्य मुकाबले एक तरफा रहे।