भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला का मंचन इस वर्ष 24 सितम्बर से होगा।
इस संदर्भ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुलाई गयी श्री रामलीला कमेटी एवं श्री रामनाटक क्लब की बैठक में उपरोक्त निर्णय के साथ ही श्री रामनाटक क्लब की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारणी में सरंक्षक मोहन लाल भुड्डी, सरपरस्त प्रेम खुराना, संजीव आनन्द, राम कृष्ण कन्नौजिया एवं अनिल तनेजा, डायरेक्टर पद पर हरीश सुखीजा, मनोज मंुजाल, आशीष ग्रोवर आशू तथा कमेटी डायरेक्टर पर पद महावीर आजाद तथा राकेश सुखीजा को नियुक्त किया गया। महामंत्री पद की जिम्मेवारी गौरव तनेजा, कोषाध्यक्ष पद पर रमन अरोरा, सहसचिव पद पर गौरव राज बेहड़ एवं गुरशरण बब्बर शरणी को मनोनीत किया गया है जबकि मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी सुशील गाबा को दी गयी है। मंच पर दृष्यों को तैयार कराने हेतु विशाल भुड्डी ़ तथा सचिन मुंजाल को नियुक्त किया गया है। इस दौरान मोहन लाल भुड्डी, महावीर आजाद, राकेश सुखीजा, प्रेम खुराना, आशीष ग्रोवर आशू, हरीश सुखीजा, मनोज मुंजाल, विशाल भुड्डी, सुशील गाबा, संजीव आनन्द, राम कृश्ण कन्नौजिया, अनिल तनेजा, गौरव तनेजा, रमन अरोरा, सुभाश तनेजा, राजकुमार कक्कड़, सचिन मंुजाल, अमन गुम्बर, वीशू गगनेजा, रोहित खुराना, गोगी, अमित चावला, सन्नी आहूजा आदि मौजूद थे।