एसओजी टीम 111 मोबाइल किये बरामद,मोबाइल धारको को एसएसपी ने सौंपे मोबाइल

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। आम जनता के मोबाइल खोने की लिखित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 111 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। एसओजी ने सर्विलांस की मदद से और फील्ड वर्क करते हुए मोबाइल बरामद किये है। एसएसपी ने मोबाइल धारको को पुलिस कार्यालय में मोबाइल सौपे। जिसे पाकर उन लोगों के चेहरे खिल उठे।

पुलिस कार्यालय में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जनवरी से लेकर अबतक जिले और आसपास के क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के सैकड़ो मोबाइल खोने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसओजी प्रभारी उमेश मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने सर्विलांस की मदद से और फील्ड वर्क करते हुए 111 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। जोकि एक बहुत बड़ी कामयाबी है। बताया कि कुछ मोबाइल यहां पहुंचे मोबाइल धारको को आज सौपे जा रहे है। शेष मोबाइल संबंधित मोबाइल धारक एसओजी कार्यालय या संबंधित थानो के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर प्राप्त कर सकते है। एसओजी टीम में प्रभारी उमेश मलिक, हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत, कांस्टेबल कुलदी, भूपेंद्र, उमेश राज, राजेंद्र कश्यप, ललित कुमार, संतोष रावत, गोकुल, नासिर खान और मदन लाल शामिल थे।                                  एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में मोबाइल धारक शिवनगर निवासी आकाश, तीन पानी धाम निवासी लाखन सिंह, सिंह कॉलोनी निवासी आशीष यादव, कलेक्ट्रेट परिसर निवासी फैज इलाही ,ठाकुर नगर निवासी अंकुर ठाकुर, शिमला पिस्तोर निवासी अशोक ,ट्रांजिट कैंप निवासी सरिता व सोमपाल, आदर्श कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह, शांति कॉलोनी निवासी शुभम अरोरा, धर्मपुर निवासी निशा मिश्रा, चंद्र कॉलोनी निवासी सपना, पंतनगर निवासी सुनील कुमार शर्मा, भदईपुरा निवासी शुभम कौशिक, सुभाष कॉलोनी निवासी उमा पांडे, आदर्श कॉलोनी निवासी सचिन कुमार और शिव नगर निवासी जगदीश कुमार को मोबाइल सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *