निगम द्वारा किराए और तहबाजारी में वृद्धि से गुस्साए व्यापारी,एसडीएम का किया घेराव 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम की दुकानों के किराए और तहबाजारी मे जो दस से लेकर बीस गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी से गुस्साए व्यापारियों ने एसडीएम सदर कार्यालय पर प्रदर्शन कर उनका घेराव किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने इस आदेश को निरस्त न किये जाने पर अनिश्चित कालीन धरना और भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। इस आशय का ज्ञापन एसडीएम विशाल मिश्रा को सौंपा।

जुनेजा ने कहा कि निगम ने व्यापारियों को दिए गये नोटिस से साबित होता है कि निगम प्रशासन व्यापारी वर्ग का उत्पीडन करने में लगा है। रुद्रपुर नगर पालिका के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक इतने गुना की बढ़ोत्तरी नही हुई है जितना इस बार निगम प्रशासन ने कर दी है। पहले भी पांच वर्ष मे 12.5 प्रतिशत की वृद्धि किराये में होती रही है और व्यापारी भी बढ़ोत्तरी देने में नही हिचकिचाता है मगर इन नोटिस से व्यापारियों के पाँव तले की जमीन खिसक गई है। किरायों और तहबाजारी मे जो निगम द्वारा भारी इजाफे का प्रस्ताव है उससे साबित होता है कि निगम हिटलर शाही रवैया अपनाना चाह रहा है मगर रुद्रपुर के व्यापारी किसी भी कीमत पर नही मानेंगें चाहे व्यापारियों को किसी भी हद तक जाना क्यों न पड़े। चेतावनी दी कि अगर निगम ने व्यापारियों की भावना के अनुरूप कार्य नही किया तो वह अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल करेंगे। जुनेजा ने व्यापारियों से एक लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निगम प्रशासन के खिलाफ व्यापारी अब आर पार की लड़ाई लड़ने को कमर कस चुके है। प्रदर्शन करने वालों में हरीश अरोरा, जतिन नागपाल, रामलाल अदलखा, संजीव पुजारा, आशु ग्रोवर, गुरुचरण सिंह, राजीव जोशी, अमरदीप सिंह, करनजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, प्रेम प्रकाश नारंग, गुलशन बजाज, कुलदीप सिंह, जसबीर सिंह, जरनैल सिंह, मनीष श्रीवास्तव, विकास जल्होत्रा, पंकज सुखीजा, गुलशन चावला आदि तमाम व्यापारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *