भोंपूराम खबरी,कालाढूंगी। बेलपडाव रेंज अंतर्गत एक 3 वर्षीय मादा बाघ का शव मिलने से वनविभाग में मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए चुनाखांन ले भिजवाया।जानकारी के देते हुए डी, एफ, ओ, कुन्दन कुमार ने बताया तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की बेलपड़ाव रेंज अंतर्गत चांदनी बिट के दोठिया गेट पोलगढ़ मार्ग सटे जंगल में गस्त के दौरान वन कर्मचारियों ने एक मादा बाघ का शव पड़ा देखा जिसकी सूचना उनके द्वारा रेंज कार्यालय को दी गई जिस पर रेंजर बी, एस,अधिकारी,ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को को कब्जे में लेकर पी, एम,के लिए चुनाखान क्रू स्टेशन में लाया गया।जहा हल्द्वानी से आई डाक्टर की टीम ने डाक्टर हिमाशु पांगती के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम किया वही डाक्टर पांगती ने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित है प्रथम दृष्टि दो बाघों के आपसी संघर्ष में मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है असली जानकारी पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने बताया आपसी संघर्ष में घायल दूसरे बाघ की तलास के लिए टीम को लगाया गया है घटना सोमवार की ही प्रतीत हो रही है इस दौरान एस, डी, ओ,सतपाल रावत,सहित अनेक वन कर्मचारियों मौजूद थे