जनपद में बढ़ाये गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डीएम रंजना राजगरू के निर्देश पर जनपद में लगातार कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या को को बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को खटीमा के नूरी मस्जिद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर के गुरूद्वारा, प्रतापपुर व काशीपुर स्थित औद्योगिक संस्थान आईजीएल व बाजपुर स्थित औद्योगिक संस्थान पाॅलीप्लेक्स में भी वैक्सीनेशन सेंटर प्रारम्भ किया गया है। नूरी मस्जिद खटीमा में प्रथम वैक्सीन मौलाना इरफान उल हक ने लगाकर वैक्सीनेशन केन्द्र का शुभारम्भ किया। इसके साथ अब जनपद उधम सिंह नगर में 45 सरकारी व 22 गैर सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर मिलाकर कुल 67 वैक्सीनेशन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है।

डीएम राजगुरु ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवायें। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं वैक्सीन लगाएं। उन्होंने बताया कि एजीएल प्ले स्कूल, नया आवास विकास, काशीपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सहयोग से 10 व 11 अप्रैल 2021 को दो दिवसीय निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं व सेनेटाइज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *