बजट के अभाव में अधर में पॉलीहाउस निर्माण

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।नाबार्ड योजना के तहत राजकीय उद्यान केंद्र में बन रहा पॉलीहाउस बजट न मिल पाने की वजह से अधर में लटका हुआ है। इसका निर्माण कार्य की अवधि मार्च माह तक रखी गयी थी। लेकिन अप्रैल माह के आरंभ में भी पॉलीहाउस का ढांचा जस का तस बना हुआ है।

राजकीय उद्यान में बन रहे पॉलीहाउस में सब्जी की पौध और अमरुद के बीज तैयार किये जाने थे। लेकिन सरकारी कामकाज की धीमी गति को देखते हुए फिलहाल इसका निर्माण कार्य पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा। फटे हुए पॉलीहाउस के अंदर न कोई यंत्र रखे गए है और न ही उचित देखभाल की व्यवस्था है। किसानों को बीज और पौध आसानी से मुहैया कराने के लिए बन रहे पॉलीहाउस पर अब बंदरो का कब्जा है। जिला बागबान निरीक्षक गोपालराम ने बताया कि देखरेख में लापरवाही होने के कारण ये दशा हुई है। उन्होंने बताया कि 12 लाख 19 हज़ार के बजट से दो पॉलीहाउस बनाये जाने थे। इसमें से एक में सब्जियों की पौध और दूसरे में अमरूद के बीजों को तैयार किये जाने प्रस्तावित हैं। इससे तकरीबन 2 से 2.5 लाख तक की फसल तैयार होने का अनुमान भी लगाया गया था। पॉलीहाउस का निर्माण कार्य संभाल रहे फार्म इंचार्ज त्रिलोकी राय ने बताया की 2020- 21 का बजट न मिलने के कारण यहां मरम्मत का काम बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *