सुनील राणा
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर- कमोबेश रुद्रपुर विधानसभा की हर गली और मोहल्ले से अब यह आवाज उठनी शुरू हो गई है कि विधायक राजकुमार ठुकराल जी जो शक्ति और ऊर्जा के साथ आप पिछले कई दशकों से राजनीतिक पटल पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं ,वही शक्ति और ऊर्जा का पूरा प्रयोग अब कोरोना जंग के खिलाफ करें। ताकि आम जनमानस इस कोरोनावायरस से राहत की सांस ले सके। कोरोना काल ने इस समय हाहाकार मचा रखा है ।आए दिन कोई न कोई ऐसा समाचार प्राप्त होता है कि जिससे मन को बेहद पीड़ा पहुंचती है ।कई घरों ने अपने अभिभावकों को खोया तो कई युवा चेहरे भी इस कोरोना काल में सुदूर चले गए। ऐसे में हर व्यक्ति सहमा हुआ है ,और उसकी उम्मीद की किरण सिर्फ विधायक राजकुमार ठुकराल से ही लगी हुई है। उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने सोशल मीडिया पर विधायक ठुकराल से अपील की है कि इस कोरोना महामारी में ऑक्सीजन के सिलेंडर नहीं मिल पा रहे, वही ऑक्सीजन मास्क भी उपलब्ध नहीं है ।ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगने वाला फ्लो मीटर भी नहीं है। जिससे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है ।लोग परेशान होकर इधर-उधर भाग रहे हैं। ऐसे में लोगों का दुख देखा नहीं जा रहा।ऐसे नाजुक समय पर जनता की निगाहें क्षेत्रीय विधायक पर हैं ताकि कोविड-19 के खिलाफ प्रयास हो सके। जुनेजा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की 70 विधानसभाओं के लिए विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपए कोविड-19 के लिए स्वीकृत किए हैं। ऐसे में विधायक ठुकराल कोविड-19 की रोकथाम के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं और कुछ बड़े निर्णय लेकर जनता को राहत पहुंचाएं ।हालांकि दूसरी तरफ विधायक ठुकराल ने आज अधिकारियों से वार्ता कर ऑक्सीजन सिलेंडर के प्लांट के लिए भी बात की है। विधायक ठुकराल का कहना है कि वह जनता के सेवक हैं और जनता के हित के लिए वह बड़े से बड़ा कार्य करने में भी नहीं हिचकिचाएंगे । इस कोरोना काल में वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं और आगे भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे। अब ऐसा समय आ गया है कि रुद्रपुर विधानसभा में प्रत्येक राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठन एकजुट होकर कार्य करें। और अपने सभी वैमनस्यता और दूरियों को मिटा कर आम जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि समाज में ऐसे क्रूर समय मानवता को सार्थक करता हुआ ऐसा संदेश जाए जो आने वाले समय में बानगी बने ,क्योंकि यह बेहद कष्टदायक समय है ,और सभी की एकजुटता से ही इस पर जीत पाई जा सकती है।