भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। वार्ड नंबर 30, नीलकंठ मंदिर में 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने अधिक से से अधिक लोगों से वैक्सीन लगाने और वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सुरक्षा कवच है। सरकार हर व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड का टीका सुरक्षित होने के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला भी है। इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस अवसर पर दीपा जोशी, मदन लाल डाबरा, पार्षद आयुष तनेजा, सुरेश बब्बर, राहुल सरीन,यमन बब्बर, गौरव खुराना, सनी खुराना, कमलेश आदि उपस्थित थे।