भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 19 से 22 मई 2022 को नीमच, मध्य प्रदेश में हुई 5वी एम.एम.ए. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के 7 खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया, एम.एम.ए उत्तराखण्ड के महासचिव लक्ष्मण सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन एम.एम.ए इण्डिया द्वारा किया गया था जिसमे देश भर के लगभग 28 राज्यों के लगभग 400 खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया था, उत्तराखण्ड एम एम ए के खिलाड़ियों नें श्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा 2 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक अर्जित किये है, भावना कन्याल नें फ्लाई वेट 56किग्रा में असम, गुजरात तथा दिल्ली को फाइनल मुकाबले में हराकर तथा उदय प्रताप सिंह बर्तवाल नें मिडिल वेट 82 किग्रा में छतीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र व फाइनल में सिक्किम को हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किये तथा काव्य अरोरा यूथ केटेगरी के 72 किग्रा में पंजाब, अंडमान निकोबार को हराकर सेमी फाइनल में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी से मुकाबले में हारकर, तथा पवनप्रीत कौर नें यूथ केटेगरी के 44 किग्रा में चंडीगढ़, हरियाणा तथा गोवा को हराकर सेमी फाइनल में केरल की खिलाड़ी से मुकाबले में हारकर एवं कमलेश जोशी नें यूथ केटेगरी के 52 किग्रा में दिल्ली, आंध्र प्रदेश को हराकर सेमी फाइनल में छतीसगढ़ के खिलाड़ी से मुकाबले में हारकर तीनो नें उत्तराखण्ड राज्य के लिए कुल 5 पदक अर्जित कर राज्य को गौरवान्वित किया है, लक्ष्मण सिंह नें बताया कि एम.एम.ए उत्तराखण्ड के खिलाड़ी लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है तथा आने वाले समय में उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ी प्रोफेशनल फाइटर बनकर अपना भविष्य साकार कर सकते है, खिलाड़ियों के पदक जीतने पर एम एम ए उत्तराखण्ड के अध्यक्ष हिमांशू गावा, वरिष्ठ उपाध्याक्ष उपेंद्र पाल, उपाध्याक्ष चन्द्रमोहन तिवारी, संगठन सचिव विजय रावत कोषाध्यक्ष करन मण्डल, उप सचिव सुमन बजाज, योगेश चंद्र पोखरिया, हितेश कुमार, राजकुमार सागर, नैन्सी सागर, अर्जुन मण्डल आदि खेल प्रेमियों नें सभी विजेताओं व महासचिव एवं कोच लक्ष्मण सिंह को बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।