उपलब्धि रुद्रपुर की डाक्टर आंचल ढींगड़ा को यूपी के डिप्टी सीएम ने दिया गोल्ड मेडल

रुद्रपुर। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कुमाऊं की मशहूर डेंटिस्ट डाॅक्टर आंचल धीगड़ा समेत 153 को कुलपति गोल्ड मेडल प्रदान किया।

 

 

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डाॅक्टर शर्मा ने कहा कि दीक्षांत सीखने का अंत नहीं, बल्कि जीवन के नए अध्याय का आरम्भ है। टीएमयू के कुलाधिपति बोले कि यूनिवर्सिटी के एल्युमिनाई ही हमारी ताक़त है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने 153 स्वर्ण, 149 रजत और 139 ब्रोंज मेडल्स छात्र-छात्राओं को वितरित किए। 2019 से 2021 तक शोध करने वाले 53 शोधार्थियों को पीएचडी भी अवार्ड भी दिए गए। संचालन रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में रुद्रपुर की डाॅक्टर आंचल धींगड़ा को भी स्वर्ण पदक डिप्टी सीएम डाॅक्टर दिनेश शर्मा ने दिया। यह न सिर्फ रुद्रपुर के लिए, बल्कि पूरे कुमांऊ के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *