भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिले में आये दिन आ रही वैक्सीन की समस्या टीकाकरण पर बार-बार अंकुश लगा रही है। जिसके चलते शुक्रवार को बेहद धीमा रहा टीकाकरण रविवार को एक बार फिर से रूक सकता है। ऐसे में नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार महीने में सभी को टीका लगाए जाने के दावे पर सवालिया निशान उठाना लाजमी है।
उधम सिंह नगत जिले में टीकाकरण के लिए प्रतिदिन करीब 50 हजार वैक्सीन की डोज की आवश्यकता है। लेकिन शनिवार को केवल 30 हजार वैक्सीन की डोज ही स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गयी। वैक्सीन की यह डोज अधिकतर टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार दोपहर तक ही खत्म हो चुकी थी।
जून माह के आरंभ से ही टीकाकरण पर कई बार ब्रेक लग चुके है। करीब 20 दिनों के बाद योग दिवस से कुछ दिनों तक वैक्सीनेशन में तेज़ी आई जो एक सप्ताह बाद फिर धीमी पड़ गई थी। इसके बाद मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नगर आगमन के पश्चात टीकाकरण में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने नवम्बर माह तक सभी को वैक्सीनेट किये जाने की बात कही थी।
लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए ये अभी दूर की कौड़ी साबित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास सप्ताह में तीन दिन वैक्सीन की कमी रहती है और वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण के लिए आये लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है। मेडिकल कालेज टीकाकरण केंद्र को वैक्सीन की कमी के कारण केवल 400 वैक्सीन डोज ही उपलब्ध हो पाई। जबकि केंद्र को प्रतिदिन एक हजार वैक्सीन की आवश्यकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि जिले में रोजाना 50 हजार वैक्सीन की आवश्यकता है। जबकि शनिवार को केवल 30 हजार वैक्सीन ही विभाग की दी गई जिसके चलते शनिवार दोपहर तक अधिकॉंश केंद्रों पर वैक्सीन दोपहर बीतते तक खत्म हो गई। डॉ मलिक के मुताबिक वैक्सीन की कमी को दूर करने का प्रयास विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है।