राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने किसान मोर्चा को ताकत देने का आव्हान किया

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह उधमसिंह जिले की विधानसभा किच्छा के गांव रतनपुरा में और बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गांव देवहरी में दौरा किया जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा को और ताकत देने के लिए किसानों से आव्हान किया इसी में केंद्र सरकार को सचेते हुए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी आप किसानों को कमजोर ना समझे और किसानों को जाति और धर्म में बांटना बंद कर दो और जिस किसान ने अपनी परवाह न करते हुए कोरोना महामारी में देश की जीडीपी बढ़ाई उसके विरोध में जो आपने तीन काले कानून लाए पूरे भारत का किसान आप से अपील करता है कि आप उन तीन काले कानूनों को वापस करें और किसानों का सम्मान करें क्योंकि देश में किसान से बड़ा कोई अन्नदाता नहीं है आज किसानसे ही जनता जीवित है अगर किसान ने अपने लिए ही अन्न पैदा करना चालू कर दिया तो पूरे देश के लिए अन्न का अकाल पड़ जाएगा इसी में सरदार वीर सिंह जी करनजीत सिंह मनिंदर सिंह शेरा सिंह अंग्रेज सिंह कुलदीप सिंह विक्रम सिंह अमनदीप सिंह सतनाम सिंह जत्थेदार बाबा अमीर सिंह जी गुरनाम सिंह संधू बलविंदर सिंह आदि सभी किसान मौजूद रहे और सभी ने किसान लड़ाई में खड़े होने के लिए समर्थन दिया की किसान की लड़ाई के लिए हम किसान पुत्र तन मन धन से हर समय मारवाह जी के साथ खड़े होकर किसान की लड़ाई लड़ेंगे और संयुक्त किसान मोर्चे को ताकतवर बनाएंगे जय जवान जय किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *