भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने गांधी पार्क पर ठेली लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लघु व्यापारियों को भी छोटी दुकानें बनाकर उन्हें आवंटित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क के पश्चिमी उत्तरी कोने में नगर निगम द्वारा बनाए गए सुलभ शौचालय और रैन बसेरा की तर्ज पर इन दुकानों का निर्माण किया जाये।
शर्मा ने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों से ठेली लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले इन लोगों को आंधी तूफान बारिश चिलचिलाती धूप में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों निगम द्वारा गांधी पार्क के उत्तरी पश्चिमी कोने में रैन बसेरा और सुलभ शौचालय स्थापित किए गए हैं। उसी तर्ज पर इन गरीब ठेली वालों को छोटी-छोटी दुकानें बनाकर आवंटित कर दी जाए। शर्मा ने कहा कि ठेले वालों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है और वह अपनी भावनाओं को शासन और प्रशासन स्तर तक पहुंचाने के लिए बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाएगी