भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल और भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने काशीपुर मार्ग स्थित आनन्दम रिसोर्ट में पौधारोपण किया और वन विभाग द्वारा दिये गये सैकड़ों पीपल के पौधों का ग्रामीणों को वितरण किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सब की जिम्मेदारी है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।
ठुकराल व चुघ ने कहा कि पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के कारण आये दिन दैवीय आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन आपदाओं को रोकने का एकमात्र विकल्प पौधारोपण है। धरती को हरा-भरा बनाकर ही जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान मनोज शर्मा, तेजपाल राणा, महेश चैहान, दिलरंजय, सुशील, साधूशरण सिंह, मुरली सिंह, अरविंदर चीमा, गिरधर सिंह,शरद विश्वास, दीपांकर मण्डल, बाबू राम, हरिदास मण्डल, श्याम लाल, जसवंत सिंह, जोगेंद्र सिंह, शत्रुघन सिंह, अजीत सिंह, गुरूबाज सिंह, संजय गौड़, दिनेश पाण्डे, कुंदर सिंह राठौर, राजेश बजाज, मुकेश, विक्रम सिंह, विनोद बत्रा, पंकज बठला, सन्नी पुनियानी, कावल सिंह, शैलेश, प्रेम, किशोर यादव, हयात सिंह आदि मौजूद थे।