ग्राम शिवपुर में बूथों का सत्यापन कर स्थिति का विधायक ने लिया जायजा

भोंपूराम, खबरी रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के बूथ सत्यापन अभियान के तहत विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम शिवपुर क्षेत्र में बूथों का सत्यापन कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। विधायक ठुकराल ने कहा कि हर बूथ को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। बूथ सत्यापन अभियान के तहत बूथ कमेटी को मजबूत करने के साथ ही बूथ पर वोटरों की स्थिति का आंकलन भी किया जा रहा है। हर बूथ पर प्रभारी बनाकर कमेटियां बनायी जा रही हैं, जो आगामी चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभायेंगी। बूथ कमेटियों को अधिक से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। बूथ कमेटियों के माध्यम से बूथों पर पार्टी के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। ठुकराल ने कहा कि बूथ समितियां भाजपा की ताकत है और यही जीत का आधार है। बूथ समितियां न सिर्फ चुनाव में अहम भूमिका निभाती हैं बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान में एक सेतु का काम भी करती हैं। बताया कि बूथ समितियां प्रत्येक वोटर का सत्यापन करेंगी। साथ ही जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं उनके वोट बनवाने के लिए भी काम किया जायेगा। उन्होंने बूथ कमेटियों को प्रत्येक बूथ का वाट्सएप ग्रुप बनाने को भी कहा। इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में भाजपा नेता अमित नारंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, सरिता चैधरी, सुदर्शन विश्वास,आयुष चिलाना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, अशोक ढाली, अरूण, प्रकाश दास, पंकज राय, संजीत मण्डल, गोविंद विश्वास, विनोद बत्रा, सुरेन्द्र कालड़ा, आयुष चिलाना, अनुराग बत्रा, विप्लव दास, आनन्द सरदार, कृष्ण हाल्दार, कमल मण्डल, सुशांत राय, गोविंद, प्रभाष दास, दलीप आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *