भोपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। यूएई ने अबू धाबी में 13 से 16 सितंबर तक आयोजित होने जा रही पांचवी एशियाई जु–जित्सु चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रहे रामकोट नंबर 6 गदरपुर निवासी कमल सिंह के लिए जिला जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर ने स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती सहित सभी पदाधिकारियों ने कमल को शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि कमल सिंह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए विश्व स्तर पर भारत देश का परचम लहराकर देश के लिए पदक अर्जित कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कमल को उक्त प्रतियोगिता के लिए आर्थिक सहायता देने पर पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, अरविंद पांडे, खेल मंत्री उत्तराखंड एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
जानकारी देते ऋषि पाल भारती ने बताया कि अबू धाबी में जु–जित्सु एशियन यूनियन के नेतृत्व में आयोजित होने जा रही पांचवी एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप 2021 में उत्तराखंड राज्य से 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें उधम सिंह नगर जिले के रामकोट 6 निवासी कमल सिंह, हल्द्वानी से विनोद लखेरा, नव्या पांडे, ऋषिकेश से शिवानी गुप्ता शामिल है। जोकि डुओ इवेंट एवं –62 किग्रा भार वर्ग की ने–वाजा इवेंट में प्रतिभाग करेंगे। यह सभी खिलाड़ी जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाव्धान में भारतीय जु–जित्सु टीम में शामिल होते हुए भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जानकारी देते ऋषि पाल भारती ने बताया कि अबू धाबी में जु–जित्सु एशियन यूनियन के नेतृत्व में आयोजित होने जा रही पांचवी एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप 2021 में उत्तराखंड राज्य से 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें उधम सिंह नगर जिले के रामकोट 6 निवासी कमल सिंह, हल्द्वानी से विनोद लखेरा, नव्या पांडे, ऋषिकेश से शिवानी गुप्ता शामिल है। जोकि डुओ इवेंट एवं –62 किग्रा भार वर्ग की ने–वाजा इवेंट में प्रतिभाग करेंगे। यह सभी खिलाड़ी जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाव्धान में भारतीय जु–जित्सु टीम में शामिल होते हुए भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर जिला जु–जित्सु संघ के चेयरमैन नागेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सेंसई किशोर सिंह, हिमांशु सरकार, शंकर सिंह बसेड़ा, राजीव राणा, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, जय प्रकाश, ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के एमडी विजय गिरधर, जोनी हिराम, शोभा तिग्गा, केनथ लाल, शिवचरण, कृष्णा आनंद, वसीम, मुकेश सैनी, हिमांशु सिंह, मिंटू सैनी, शेखर चौधरी, पवन कुमार, प्रेम चौहान, कुणाल, कंचन अनूप, लवली विश्वकर्मा, रुनु, आकृति कौर, कताक्षा कौर, शानू कश्यप, गुलशन, शिवम, शेखर सक्सेना, बलविंदर ने शुभकामनाएं प्रेषित की।