भोपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का 134 वां जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में डीएम रंजना राजगुरु, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल व अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार द्वारा पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर डीएम ने जनपद वासियों को स्व. पंत की जयंती पर शुभकामना व बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी को पंत के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिये व समाज के हित में काम करना चाहिए ताकि समाज में एक अच्छा संदेश मिले। उन्होने कहा कि सकारात्मक सोच व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे यही महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि अपने आप को कुर्सी पर बैठ कर नहीं बल्कि टेबल के उस पार समझ कर कार्य करना चाहिये व अच्छी सोच के साथ कार्य करना चाहिए तभी जीवन में अच्छा कार्य कर सकते व सुखी रह सकते है।क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी लोगों को पंत के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यो को हमेशा याद रखना होगा। अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार ने कहा कि पंत एक महापुरुष थे। उनका तराई को बसाने में एक महान योगदान रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।