भोंपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। डग्गामार वाहनों और बिना परमिट चल रही गाड़ियों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त रूख अपना लिया है। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बीके सिंह ने अपने दस्ते के साथ वाहनों की आकस्मिक चैकिंग की तो सड़क पर दौड़ती ऐसी 6 बसें मिली जिनके पास न तो वैध परमिट था और न ही उन्होंने टैक्स जमा किया था।
परिवहन विभाग ने ऐसी सभी बसों को जब्त कर लिया तथा उनके विरुद्ध एमवी एक्ट की 192 ए का उल्लंघन करने पर चालान किया गया।उपसंभागीय परिवहन अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि डग्गामार वाहनों की रोकथाम के लिये सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रह है। किसी भी तरह अवैध और डग्गामार वाहनों को बिना वैध कागज़ो के नहीं चलने दिया जायेगा। ऐसे वाहनों से हादसे बढ़ बढ़ रहे है। उन्होंने सख्त स्वर में कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।