भोपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। ग्राम शिमला बहादुर वार्ड नंबर 1 में वार्ड पार्षद सुरेश गौरी ने क्षेत्र की महिलाओं के साथ के बैठक आयोजित की। गौरी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वह एक स्वयं सहायता समूह बनाकर वार्ड की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की योजनाओं व जिला योजनाओं को प्रदेश स्तरीय योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाएगा। गौरी ने कहा कि समूह के माध्यम से सभी वार्ड की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। वह उनके सशक्तिकरण के लिए सभी को घरेलू उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त वह ग्राम शिमला बहादुर फुलसुंगा में एक नेकी की दीवार का निर्माण करना चाहते हैं जाए जिससे गरीब वर्ग की मदद होगी। जिसके पास भी घरेलू उपयोग की वस्तुएं या कपड़े काम के न हों वह नेकी की दीवार में लाकर रख सकते हैं जिससे कि वह सामान जरूरतमंद वहां से उठाकर अपने उपयोग में लाएं।
बैठक में बेबी पूजा मिश्रा, गीता, सुमित्रा, रेनू पाठक, दीपक आर्य, मनीषा, गीता जोशी, पूनम गिल, रेखा जोशी, अर्चना, कौशल्या, इंद्रावती, सविता, शीला, गीता, ममता, सुमन रावत, बीना व राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी संजय सिंह जेडी भगत राम सनेही वीरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।