भोंपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। कोरोना काल के दौरान अपनी सेवा से शहर की जनता के बीच खासे प्रसिद्ध हुए युवा समाजसेवी अनिल रावत रविवार को अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ के कैंप कार्यालय में एक सादे समारोह में सभी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ व कांग्रेस सभी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर अनिल रावत व उनकी टीम का स्वागत किया। बेहड़ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समाजसेवी अनिल रावत व उनकी पूरी युवा टीम पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचा कर 2022 विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में मदद करेगी।
इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने अनिल रावत व उनकी पूरी टीम का स्वागत करते हुए उनसे अगले विधानसभा चुनाव में जुट जाने को कहा। रावत ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि सभी युवा मिलकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनायेंगे। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अंकुर चौधरी, पूरन राणा, आशीष नेगी, मंटू सिंह, योगेश अवध धामा, चीनू शर्मा ,अंकित मलिक, जमीर चौधरी, गजेंद्र चौहान आदि शामिल थे। इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पार्षद मोहन खेड़ा, सचिन मुंजाल, युवा नेता किशोर कुमार हालदार, प्रदेश सचिव परिमल राय, कांग्रेस नगर महामंत्री राजीव कामरा, युवा नगर अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।