एचपी कंपनी बंद होने के विरोध में गुस्साएं कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। सिडकुल की कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचपी द्वारा प्लांट बंद किये जाने के आदेश के विरोध में गुस्साएं कर्मचारि यों ने सिडकुल से कलक्ट्रेट तक बाइक रैली निकाली और डीएम कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि कंपनी प्रबंधन ने कोविड-19 की आड में कार्मिकों को धोखा देकर कंपनी के उत्पादन को बंद कर दिया और चेन्नई जाकर अपना प्लांट खोल लिया है। वही प्लांट बंद होने की वजह से सैकड़ों युवा बेरोजगारी के कगार पर खडे़ है। उन्होंने शासन प्रशासन से कंपनी को खुलवाने की मांग की। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
एचपी मजदूर संघ के बैनर तले इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एसके कपिल, जिलाध्यक्ष जर्नादन सिंह और उत्तराखंड असंगठित कामगार संगठन के प्रदेशध्यक्ष सीपी शर्मा की मौजूदगी में कर्मचारियों ने सिडकुल से बाइक रैली निकाली और डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम प्रत्युष कुमार को ज्ञापन सौपा। उनका कहना था कि प्रबंधन द्वारा सोची समझी साजिश के तहत कोरोनाकाल की आड़ में धीरे धीरे कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी और कोरोनाकाल में छुट्टी देकर घर बिठा दिया। जैसे ही कोविड नियम में कंपनी खुली। तो पता चला कि कंपनी ने अप ना उत्पादन बंद कर ताला लगा दिया है। जिसकी वजह से कर्मचारी सड़कों पर आ गया है। परिवार की जिम्मेदारी की वजह से मानसिक अवसाद से गुजर रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन ने कंपनी खुलवाने की मांग की। इस दौरान विनीत कुमार कपिल,भवान सिंह,गंगा सिंह,धीरेंद्र सिंह मेहरा,कमल उपाध्याय,विनोद सुयाल,एनके कपिल,युगल भट्ट,प्रताप सिंह,निर्मल पंत,मनोज पंतो ला,गिरिश मलकानी,दिनेश त्रिपाठी,कीर्ति बल्लभ,चंद्रशेखर पांडे,विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

One thought on “एचपी कंपनी बंद होने के विरोध में गुस्साएं कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *