पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पुलिस पर लगाया नशे के कारोबार मे लिप्त लोगों को बचाने का आरोप

भोपूराम ख़बरी,किच्छा। किच्छा कोतवाली के गेट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व मे दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर नशे के कारोबार मे लिप्त होने का आरोप लगाया।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाली पुलिस की मिली भगत से किच्छा मे अवैध नशे का कारोबार बडी ही तेजी के साथ फल फूल रहा है,लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही हो रही है जिसके कारण दिन प्रतिदिन क्षेत्र मे नशा करने वाले  लोगों की संख्या मे काफी तेजी से बढोत्तरी हो रही है।उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नही की तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पडेगा।वही कोतवाल चंद्र मोहन ने बताया कि पुलिस के द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है कोतवाली पुलिस ने स्मैक के कारोबार मे लिप्त 26 लोगों एवं अवैध शराब मे 60 लोगों को जेल भेजा,नौ किलों चरस बरामद की है,2200 लीटर अवैध शराब बरामद की है,एक लाख टन अवैध लहन नष्ट कर चुके है।उन्होंने कहा कि हमारी क्षेत्र की जनता से अपील है कि हमें अवैध नशे मे लिप्त लोगों के बारें मे जानकारी दे ताकि अधिक से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *