कृषि में निर्यात क्रांति को साथ काम करेंगे एपीडा और पंत विश्वविद्यालय

भोंपूराम खबरी ,पंतनगर। उत्तराखंड की कृषि निर्यात क्षमता का दोहन करने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय साथ मिलकर कार्य करेगे। इस दौरान पंतनगर विश्वविद्यालय और एपीडा कृषि निर्यात पर एक शोध स्कूल स्थापित करने पर सहमत हुए है। जिसमें कृषि निर्यात में उत्कृष्टता केंद्र, क्षमता निर्माण कार्यक्रम और कृषि निर्यात पर अनुसंधान शामिल होगा। उत्तराखंड से कृषि निर्यात के सर्वांगीण विकास में यह स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस संबंध में एपीडा के महाप्रबंधक वीके विद्यार्थी ने पंतनगर विश्वविद्यालय का दो दिवसीय भ्रमण कर वहां के वैज्ञानिकों के साथ बैठक भी की। बैठक में निर्णय लिये गये कि उत्तराखंड से बासमती चावल के निर्यात को बढ़ाने के लिए पंतनगर में बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (बीईडीसी) की एक शाखा भी स्थापित करने, एपीडा के सहयोग से पंतनगर में अवशेष विश्लेषण, भारी धातु विश्लेषण, सूक्ष्मजीव विश्लेषण, गुणवत्ता विश्लेषण की सुविधाओं से सुसज्जित एक उच्च स्तरीय फोरेंसिक स्तर की प्रयोगशाला भी स्थापित करने, कृषि आपूर्ति श्रृंखला में आईओटी, ब्लॉक चेन का अनुप्रयोग; डिजिटल कृषि, उपग्रह और ड्रोन आधारित फसल उत्पादकता कापूर्व मूल्यांकन, पैक हाउस की स्थापना, बौद्धिक संपदा अधिकार, निर्यात के लिए नए उत्पाद,  कीट एवं व्याधि मुक्त क्षेत्र, कृषि-पारिस्थितिकी आधारित कृषि प्रथाओं, आयात करने वाले देश की एसपीएस आवश्यकताओं के साथ निर्यात मानकों को संरेखित करने, विदेशों से जर्मप्लाज्म का आयात एवं प्रगतिशील किसानों को वितरण, जैव-इनपुट संसाधन, कृषि उत्पादों के संग्रहण जीवन का विस्तार, बायोफोर्टिफिकेशन और पोषक स्वास्थ्य खाद्य विकास आदि अन्य क्षेत्र हैं जहां एपीडा और पंतनगर विश्वविद्यालय मिलकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *