चिकित्सा सुविधा उपलब्ध ना कराने एवं मनमानी कटौती के विरोध में पेंशनर्स ने दिया धरना

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की रुद्रपुर इकाई द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध ना कराने एवं मनमानी कटौती के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
बुधवार को शैल परिषद भवन में गोल्डन कार्ड की विसंगति, चिकित्सालयो में इलाज ना करने एवं मासिक कटौती लगातार करने के विरोध मे गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने धरना दिया तथा मांगे पूरी करने की मांग की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि  अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पेंशनर्स  से की जाने वाली मासिक कटौती को 50 प्रतिशत किया जाए। क्योंकि सेवारत कर्मचारियों के वेतन की तुलना में पेंशन 50 प्रतिशत कम मिलती है। वही इस इस योजना से ओपीडी को भी कैशलैश किये जाने, केन्द्र के समान 1000 रूपए प्रति माह चिकित्सा भत्ता, छूट गए पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड कोषागारो पर बनाए जाने चाहिए। कहा कि  इस योजना को अटल आयुष्मान योजना से जोडा जाना न्याय संगत नही है इसमें बदलाव करके  चिकित्सालयो को   बीमारी के आधार पर  सूचीबद्ध ना करके सीजीएचसी की दरो पर पूरे अस्पताल को सूचीबद्ध किया जाए। साथ ही जब तक राज्य सरकार उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक निर्णय का शासनादेश जारी नहीं करती तब तक पेंशन से मासिक कटौती बंद की जाए। उन्होने कहा कि पेंशन से बिगत 9 माह से कटौती हो रही है, लेकिन चिकित्सा सुविधा दी नहीं जा रही है। इस दौरान सदस्यों ने राम गंगा शाखा भिकियासैंण में गोल्डन कार्ड के खिलाफ चल आन्दोलन का समर्थन भी किया। धरने में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष जेएस जैन, महासचिव एसके नैय्यर, कोषाध्यक्ष सीबी घिल्डियाल, जिला प्रभारी राज बहादुर शर्मा सहित मोहन सिंह बिष्ट, लक्ष्मीचन्द, मोहन सिंह देवड़ी, भूपाल सिंह चौहान, कुन्दन सिंह रावत, कुन्दन सिंह मेवाड़ी, घनश्याम काण्डपाल, राजेश कुमार साह, हरीश चन्द्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *