भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जनपद में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वहीं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन राम धुन ’’ रघुपति राघव राजा राम”, “मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन” आदि की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर किया।
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने गांधी जी व शास्त्री जी चित्रों का अनावरण के बाद माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा इन दो महापुरुषों को नमन किया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी दिखाई राह पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा सच के साथ चलना चाहिए व मन और वाणी को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। उन्होने कहा कि अपनी संस्कृति को कभी नही भूलना चाहिए व आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी अवश्य देनी चाहिए ताकि अपनी संस्कृति को जीवित रखा जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।