बस के टायर में अधिक हवा भरी तो कमर्चारियों पर गिरेगी गाज

भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर रोडवेज के अधिकारियों ने कर्मचारियों को बसों में ज़रुरत से ज्यादा हवा न भरने के सख्त निर्देश दिए है। बसों में सीमित हवा भरने के निर्देश यात्रियों की और टायरों सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिए है। टायरों में 110 पौंड तक हवा भरने के निर्देश रोडवेज के अधिकारियों द्वारा दिए गए है।
रुद्रपुर रोडवेज के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि रोडवेज की बसों में लगे टायरों में 110 पौंड से अधिक हवा न भरने के निर्देश टायरों की सुरक्षा के दृष्टिगत दिया गया है। उन्होंने बताया कि बसों के आगे नये और उनके पीछे पुराने टायर लगाए जाते है ताकि बस के यात्री भी सुरक्षित रहे । एआरएम राकेश के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में 60 हजार किलोमीटर चलने के बाद आगे के टायरों को काठगोदाम भेजा जाता है, जहां उनपर रबड़ की परत चढ़ा कर पीछे के टायर को चलायमान बनाने की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने बताया कि अधिक हवा भरने से बसों के टायर दुबारा उपयोग में नहीं लिए जाते जिससे निगम को नुकसान होने के साथ यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार हवा भरने से टायरों को बसों के आगे 60000 और पीछे वाले पहिये को 40000 किलोमीटर तक उपयोग में लाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *